प्रांतीय वॉच

प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Share this

भिलाई।  प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने के लिए पांच फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। 3 घंटे कड़ी मशक्कत बाद आग( fire) पर काबू पाया गया। आग से कई लाख का नुकसान हो गया है।

जेवरा-सिरसा चौकी प्रभारी सीता राम ध्रुव ने बताया कि चौकी क्षेत्र में प्लाईवुड की एक फैक्ट्री में आग लग गई। दोपहर में फैक्ट्री से धुंआ निकलता दिखा। वहां काम कर रहे लोगों ने जब तक आग को देखा तक तक आग भडक़ चुकी थी। जानकारी होने पर तुरंत फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम(control room ) को फोन किया गया।

दोपहर 3 बजे के करीब फैक्ट्री( factory) में लगी आग

दोपहर 3 बजे के करीब फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी। फायर बिग्रेड की एक-एक कर पांच गाडिय़ां फैक्ट्री पहुंची। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लगी है। फैक्ट्री में प्लाईवुड (plywood)बनाने का सामान पड़ा होने से आग तेजी से भडक़ी और देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री आग की लपटों में घिर गई।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *