प्रांतीय वॉच

भारतीय जनता पार्टी बस्तर झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न

Share this

जगदलपुर :- भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला बस्तर की बैठक भाजपा कार्यालय जगदलपुर में संपन्न हुआ, इस बैठक में मुख्य रूप से झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पंडित समेत सचिन मेघानी, बस्तर संभाग प्रभारी विकास अग्रवाल, कार्यालय प्रभारी शिव कुमार सोनी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज जोशी जिला सहसंयोजक रायपुर मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वालित कर किया गया, कार्यक्रम में महेंद्र पंडित सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं इसके पश्चात पंडित ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि बस्तर जिला ने हमेशा से मुझे बहुत सम्मान दिया एक कार्यकर्ता के रूप में मैं इस जिले से हमेशा जुड़ा रहा हूं।

झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ में बहुत से काम है जिसमे से मुख्य है भारतीय जनता पार्टी की मूल विचारधारा को इस प्रकोष्ठ के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है और उनके लिए काम करना है, भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जितने भी महापुरुषों की छायाचित्र लगी है उसके पीछे मात्र एक उद्देश है उनसे प्रेरणा लेकर उनके बताए हुए मार्ग पर हम सभी को चलना है।

बहुत साधारण लोग ही भाजपा में असाधारण काम किए हैं और यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है जो काम पार्टी के लिए करेगा उसका सम्मान है क्योंकि आज पार्टी विपरीत समय में चल रही है जो दायित्व लेकर काम नहीं कर रहे है ऐसे लोगों को जल्द मुक्त किया जायेगा और आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रवास किया जाएगा, सचिन मेघानी प्रदेश कोषा-ध्यक्ष एवं बस्तर प्रभारी ने कहा कि बस्तर जिला ब्राह्मलीन स्व बलिराम कश्यप जैसे विभूतियों का जिला है जिन्होंने अपने पार्टी के लिए काम करते करते चले गए।

इसलिए हम सभी कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत के साथ पार्टी के लिए काम करें और समय दें, घनश्याम बघेल जिला संयो-जक ने स्वागत भाषण दिया, कार्यक्रम का संचालन विक्रम यादव ने किया, इस बैठक में योगेंद्र पांडेय, रामाश्रय सिंह, रा-जेंद्र बाजपेई, शैलेन्द्र भदौरिया, तरुण चौरिया, विकास अग्र-वाल, प्रदेश कार्यालय प्रभारी शिव कुमार सोनी पिपरे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज जोशी, जिला सहसंयोजक रायपुर, झरना बघेल सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *