तापस सन्याल भिलाई/ बजटपास के बाद खम्हारडीह स्कूल को हाई स्कूल से हायर सेकंडरी में उन्नयन होने से क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा इसके लिए विधायक कुलदीप जुनेजा ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार जताया साथ ही खम्हारडीह के प्रधापकगण स्कूल उपाध्यक्ष राकेश धोत्रे के नेतृत्व में आभार प्रकट करने विधायक के अड्डे देवेंद्र नगर कार्यलय में पहुचे इन अवसर पर प्रधापको ने जुनेजा को75 लाख प्रस्तावित अधोसरंचना विकास एवम क्षेत्र विकास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर अध्यक्ष प्रेमचंद लुनावला ,प्रिंसिपल दीपक दुबे, उपाध्यक्ष राकेस धोत्रे,रेणु तिवारी जी,प्रकिता चंद्राकर, अरुणा धीवर, मालती निर्मलकर, निशा मिश्रा,भारती सिंह ,अनुभूति दुबे, उमा वर्मा,मलखम वर्मा ,प्रणीता दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित थे
खम्हारडीह स्कूल उन्नयन पर कुलदीप जुनेजा जी का किया प्रधापको ने आभार व्यक्त
