भोपाल: मध्य प्रदेश का बजट पेश हो चुका है. इसी लेकर प्रदेश भर में सभी वर्ग चिंतन कर रहे हैं कि किसे क्या मिला और इसका आने वाले समय में क्या प्रभाव होगा. वहीं बजट पेश होने से पहले ही कांग्रेस ने सदन में हंगामा कर दिया. हालांकि वित्त मंत्री ने हंगामें के बीच ही बजट पेश किया. अब कांग्रेस पर शिवराज के मंत्री और बीजेपी नेता निशाना साधने लगे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तो ये तक कह दिया कि कल कांग्रेस का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा.
खत्म हो जाएगा कांग्रेस का अस्तित्व
मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अपना अस्तित्व खो रही है. इस लिए उसके नेता इसलिए न्यूसेंस वाले बाते कर रहे हैं. कांग्रेस छल कपट की राजनीति कर रही है. कल आने वाले 5 राज्यों के चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. पहले बार प्रदेश में बच्चों के लिए अलग बजट आया है.
हंगाना बताता है कांग्रेस विचलित है
कांग्रेस के हंगामे पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि बजट का फैसला जनता को करना है, वो आने वाले समय में इसका परिणाम बताएगी. कांग्रेस भाषण सुने बिना ही हंगामा कर रही है. कांग्रेसी विचलित हो रहे हैं, उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं हैं. पिछले बजट से भी ज्यादा प्रावधान इस बजट में किए हैं. सरकार ने किसी वर्ग नहीं छोड़ा सभी का ध्यान रखा गया है.
कमलनाथ के बजट को निराशाजनक बताने पर वित्त मंत्री ने कहा कि वह 15 माह बैठे उन्होंने 15 माह में मध्यप्रदेश में क्या किया उनके पास बोलने के लिए कोई गुंजाइश नहीं है. कमलनाथ ने 15 माह में संबल योजना, तीर्थ दर्शन योजना जैसी जो योजनाएं बंद कर दिया था. हमने आम जनता से जुड़ी इन योजनाओं को फिर से शरू किया है.
भाजपा के लिए कांग्रेस चुनौती नहीं
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 2023 तक कांग्रेस रहेगी या नहीं रहेगी यही पक्का नहीं है. कल पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे आ रहे हैं तो कल फिर कांग्रेस की दुर्गति देखने मिलेगी. जब जनता ने कमलनाथ को सरकार बनाने का मौका दिया तब चला नहीं पाए. अब जनता कांग्रेस पर भरोसा करके वोट नहीं देगी. कमलनाथ किस मुंह से जनता से वोट मांगने जायेंगे. कमलनाथ ने जनता को धोखा दिया है. भाजपा के लिए कांग्रेस से कोई चुनौती नहीं है.

