रेत खदान नीलामी प्रक्रिया को किया जा रहा है बार-बार निरस्त जिससे जिले में अवैध रेत उत्खनन कर राजस्व का किया जा रहा है नुकसान
अफताब आलम/ बलरामपुर/ बलरामपुर जिले में गौण खनिज साधारण रेत खदान का आवंटन नीलामी के माध्यम से किए जाने का निवीदा बुलाया गया था पर अपरिहार कारण बता कर नीलामी प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया जिसे लेकर नगर पंचायत राजपुर वार्ड क्रमांक चार के पार्षद एवं जिला योजना समिति सदस्य पूरन चंद जायसवाल ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को पत्र भेजते हुए खदानों की नीलामी नहीं होने से हो रहे राजस्व के नुकसान के संबंध में अवगत कराते हुए रेत खदानों की नीलामी कराने की मांग की है |
जिला योजना समिति के सदस्य पूरन जायसवाल ने अपने लिखित आवेदन महामहिम को भेजते हुए बताया है कि बलरामपुर जिले में गोन खनिज साधारण रेत खदान के कुल चार समूह का आवंटन नीलामी के माध्यम से किए जाने हेतु निविदा आमंत्रित सूचना प्रकाशन किया गया था, किंतु जिला कलेक्टर के द्वारा अपरिहार कारण बताकर आगामी आदेश तक नीलामी प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है, ऐसा बार-बार होने से रेत खदान आवंटन नीलामी नहीं हो पा रही है, पूरन चंद जायसवाल ने महामहिम को यह भी बताया कि जिले में रेत का भाव बहुत अधिक बढ़ गया है, अवैध उत्खनन भी जोर शोर से हो रहा है, जिससे राजस्व का भी नुकसान हो रहा है, खदानों की नीलामी समय से किया जाएगा तो रेत की उपलब्धता जिले में बढ़ेगी और राजस्व की हानि नहीं होगी, और ना ही रेत का अवैध उत्खनन होगा |
अब देखने वाली बात यह है कि क्या महामहिम राज्यपाल रेत खदान की नीलामी प्रक्रिया के मामले में संज्ञान लेते हुए कोई दिशा निर्देश जारी करते हैं या नहीं हमारे रिपोर्टर आफताब आलम से बात करते हुए जिला योजना समिति के सदस्य पूर्ण जयसवाल ने कहा कि रेत खदानों की नीलामी नहीं होने से चोरी चुपके रेत का उत्खनन कर बेचा जा रहा है जिससे भारी नुकसान नगर वासियों को हो रहा है अधिक दाम में रेत खरीदना पड़ रहा है वहीं शासन को भी इस अवैध रेत उत्खनन से राजस्व का नुकसान हो रहा है जिस पर राजस्व अधिकारियों का ध्यान नहीं है |

