प्रांतीय वॉच

गृहमंत्री ताम्रध्वज की अनुशंसा पर दुर्गग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में करोड़ो राशि की मिली सौगात…ग्रामीण जनों में हर्ष का महौल

Share this

स्वीकृत कार्यों में सड़क, पुल-पुलिया,ब्रिज ,स्कूलों का भवन निर्माण, पिंचिंग, जलाशय निर्माण सहित विभिन्न कार्य शामिल
तापस सन्याल / दुर्गग्रामीण। प्रदेश के गृह,जेल,लोकनिर्माण,धार्मिक न्यास व पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू की अनुशंसा पर दुर्गग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में (बजट 2022 -23) में करोड़ो के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं।जिसमें रिसामा (भगेरा गेट) लेव्हल कासिंग 449 पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज में भूमि अधिग्रहण एवं यूटिलिटी शिप्टिंग का कार्य।जिला दुर्ग के चिचा से चंगोरी मार्ग लं. 4.00 किमी.
खपरी से बेलौदी मार्ग लं. 3.80 किमी.,निकुम से रूदा मार्ग का उन्नयन एवं निर्माण कार्य लं. 3.00 किमी. ग्राम कुथरेल से भानपुरी मार्ग उन्नयन एवं निर्माण कार्य लं. 4.20 किमी.
ग्राम मोहलई शीतला मंदिर से बायपास पहंुच मार्ग का उन्नयन एवं निर्माण कार्य लं. 3.00 किमी.ग्राम महमरा से खपरी भाट पहंुच मार्ग उन्नयन एवं निर्माण कार्य लं. 2.00 किमी.
ग्राम विनायकपुर से खप्परवाड़ा पहंॅच मार्ग का उन्नयन एवं निर्माण कार्य लं. 4.00 किमी.ग्राम निकुम से मासाभाठ पहुंच मार्ग का उन्नयन एवं निर्माण कार्य लं. 4.00 किमी.
ग्राम घुघसीडीह से कातरो पहुंच मार्ग का उन्नयन एवं निर्माण कार्य लं. 2.50 किमी.,ग्राम खुरसुल से भेंडरवानी पहंुच मार्ग का उन्नयन एवं निर्माण कार्य लं. 2.50 किमी.हाई स्कूल भवन निर्माण हेतु-हाई स्कूल बिरेझर, जिला दुर्ग हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन निर्माण हेतु-हायर सेकेण्डरी स्कूल कोड़िया
ग्राम नगपुरा के समीप शिवनाथ नदी के बाई तट पर बाढ़ नियंत्रण एवं सीढ़ी निर्माण कार्य ग्राम कोटनी के समीप शिवनाथ नदी के दायें तट पर बाढ़ नियंत्रण एवं घाट (पचरी) निर्माण कार्य,ग्राम मालूद एवं बेलौदी में शिवनाथ नदी के बायें तट पर तटबंध एवं सीढ़ी निर्माण कार्य दुर्ग जिले के खरखरा नदी पर ग्राम तिरगा के भर्रेभाट मे तटबंध एवं सीढ़ी निर्माण कार्य नगपुरा (कोटनी) एनीकट तटबंध एवं जीर्णोेद्वार कार्य
ग्राम भोथली के पास खरखरा नदी पर टो-वाॅल एवं तटबंध कार्य ग्राम चिरपोटी नाला में तटबंध निर्माण कार्य (राम मंदिर के पास)तांदुला नदी पर ग्राम विनायकपुर तट पर पिचिंग एवं बाढ़ नियंत्रण कार्य शिवनाथ नदी के ग्राम झोला मे दाहिने तट पर बाढ़ नियंत्रण कार्य पुलगांव नाला पर ग्राम जंजगिरी के पास दोनो तट पर पिचिंग के साथ डिसेल्टिंग का कार्य
तांदुला नदी पर ग्राम अछोटी के पास दायीं तट पर लगभग 1200 मी. पिचिंग कार्य तांदुला नदी पर ग्राम विनायकपुर के पास दायीं तट पर लगभग 900 मी. पिचिंग कार्य
खरखरा जलाशय अंतर्गत झोला माइनर के खरखरा एलबीसी के आर.डी. 0 से 3000 मी. तक सर्विस बैंक पर डबलू.पी.एम. कार्य शिवनाथ नदी पर ग्राम नगपुरा में उद्वहन सिंचाई योजना का व्यय संभावित कोड़िया उ.सिं.यो. के नहर प्रणाली का रिमाॅडलिंग एवं लाईनिंग एवं अपग्रेडेशन कार्य का व्यय संभावित भरदा जलाशय जीर्णोद्वार एवं नहर लाईंिनंग कार्य का व्यय संभावित,हनोदा व्यपवर्तन जीर्णोद्वार एवं नहर लाईनिंग कार्य का व्यय संभावित बिरेझर डायवर्सन जीर्णोद्वार एवं नहर लाईनिंग कार्य का व्यय संभावित गनियारी जलाशय जीर्णोद्वार एवं नहर लाईनिंग का व्यय संभावित अण्डा जलाशय का जीर्णोद्वार, स्लूसगेट निर्माण कार्य की अनुमानित व्यय संभावित तांदुला नदी पर ग्राम आलबरस, अछोटी एनीकट कम रपटा निर्माण कार्य की व्यय संभावित
कोड़िया स्टापडेम में 03 नगर शटर गेंट को चूड़ीदार गेट (स्लूसगेट) में परिवर्तन करने बाबत व्यय संभावित
कोनारी भरदा एनीकट के जल आवर्धन हेतु उन्नयन कार्य का व्यय संभावित महमरा एनीकट की क्षमता वृद्वि हेतु रेडियल गेट्स स्ािापना एवं तट रक्षण कार्य व्यय संभावित
तांदुला परियोजना खम्हरिया वितरक नहर की कोकडी माइनर का जीर्णोद्वार कार्य का व्यय संभावित तांदुला परियोजना अंतर्गत खम्हरिया वितरक नहर की हनौदा माईनर का जीर्णोद्वार कार्य का व्यय संभावित खपरी मध्यम जलाशय के मुख्य नहर के आर.डी. 0 से 6500 मी. तक डबलू.बी.एम. रोड निर्माण का व्यय संभावित शासकीय महावि़द्यालयों में स्नातक स्तर पर नवीन विषय/संकाय प्रारंभ करने हेतु – शासकीय दानवीर तुलाराम स्नाकोत्तर महाविद्यालय उतई जिला दुर्ग
शासकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण हेतु – शासकीय महाविद्यालय रिसाली, जिला दुर्ग
उक्त निर्माण कार्याे की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में हर्ष का माहौल है तथा सभी ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *