रायपुर वॉच

6 जिलों में राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक करेंगे जांच

Share this

रायपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निरीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का दल छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहा है। छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार गुणवत्ता समीक्षकों का दल मार्च 2022 में छ: जिलों में प्रधानमंत्री सड़कों की गुणवत्ता की जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि  नारायणपुर एवं बीजापुर के लिए श्री कादिर मोहम्मद अफजल, सुकमा एवं बस्तर के लिए उपेन्द्र नाथ प्रधान तथा जांजगीर जांपा एवं बलौदा बाजार के लिए श्री ब्रजेश प्रसाद राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक होंगे। श्री कादिर मोहम्मद अफजल से मोबाइल क्रमांक +91-9660849008, श्री उपेन्द्र नाथ प्रधान से मोबाइल क्रमांक +91-7991255689 तथा श्री ब्रजेश प्रसाद से मोबाइल क्रमांक +91-9430684392 पर संपर्क किया जा सकता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *