नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आज घोषित किए जाएंगे और सभी पांचों राज्यों में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से ही शुरू हो चुकी है। पिछले एक महीने से जारी चुनावी घमासान के दौरान राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए, जिनका नतीजा आज जनता के सामने होगा।
वोटों की गिनती शुरू
यूपी, पंजाब, उत्तराखंड के साथ-साथ सभी पांच राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। पंजाब में 117 सीटों पर नतीजे घोषित किए जाएंगे। राज्य में सरकार बनाने के लिए 59 सीटें की बहुमत चाहिए।

