रायपुर। घोषणा पत्र में किए वादों को निभाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल बजट में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करते हुए छत्तीसगढ़ में कार्यरत सीपीएस – एनपीएस के समस्त कर्मचारियों के बुढ़ापे एवं परिवार को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए इसकी घोषणा की। इसके लिए गुरुवार को पत्रकारवार्ता लेकर छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह व अन्य सदस्यों ने ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया और उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि केंद्र सरकार के द्वारा अभी 30 प्रतिशत डीए दिया जा रहा है और संभवत: उसे 34 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है, मुख्यमंत्री भी अपने कर्मचारियों को तोहफा देते हुए अभी जो राज्य सरकार के द्वारा 17 प्रतिशत डीए दिया जा रहा है उसे बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने की घोषणा जल्द कर देवें ऐसी सब की अपेक्षा है।
छग अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
