अफताब आलााम/ बलरामपुर / छत्तीसगढ़ महिला कोष ऋण योजना अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विभिन्न व्यवसायों से जुड़े 11 महिला समूहों के 3 लाख 61 हजार 836 रूपये ऋण माफ किये गये। 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुराना कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम भवन में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती राधा देवी सिंह एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा समूह की महिलाओं को ऋण माफी प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।
ऋण माफी योजनांतर्गत इन्द्रा महिला स्वसहायता समूह फूलीडूमर के 21 हजार 433 रूपये, शिवम महिला स्वसहायता समूह भाला के 21 हजार 436 रूपये, महिला बचत स्वसहायता समूह कोटी के 27 हजार 130 रूपये, सांई महिला स्वसहायता समूह महेवा के 27 हजार 130 रूपये, कमल महिला स्वसहायता समूह 55 हजार 631 रूपये, लक्ष्मी महिला स्वसहायता समूह लदकुड के 21 हजार 436 रूपये, जमुना महिला स्वसहायता अखोरा खुर्द के 55 हजार 631 रूपये, मुक्तिदल महिला स्वसहायता समूह झलरिया के 44 हजार 219 रूपये, पूर्णिमा महिला स्वसहायता समूह कुटकू के 44 हजार 219 रूपये, दुर्गा महिला स्वसहायता समूह के 21 हजार 436 रूपये तथा सरस्वती महिला स्वसहायता समूह बभनी के 22 हजार 132 रूपये का ऋण माफ किया गया।
विभिन्न व्यवसायों से जुड़े 11 महिला स्वसहायता समूहों के 3 लाख 61 हजार रूपये ऋण माफ
