रायपुर। पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में गोबर के बाई प्रोडक्ट से निर्मित ब्रिफकेश का उपयोग करते हुए जो चौथा बजट पेश किया है वह आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा।
उक्त बातें कांग्रेस नेता सतीश जग्गी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा। श्री जग्गी ने आगे कहा कि मां लक्ष्मी के प्रतीक के रुप में गोधन से निर्मित ब्रिफकेश से निकला बजट जनहिताए हैं, इस बजट ने सभी वर्गों चाहें वो किसान हो कर्मचारी, युवा हो या मजदूर सब के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम किया है, यह बजट सर्वजन हिताए वाला हैं।
श्री जग्गी ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश दाऊ ने कर्मचारियों के पुराने पेंशन योजना की मांग को पूरा कर जो मास्टर स्ट्रोक खेला हैं उससे विपक्ष के माथे पर सिलवटे खींच दिया है।