देश दुनिया वॉच

Chernobyl न्यूक्लियर पावर प्लांट में रेडिएशन का खतरा, 2 दिन का ही ईंधन बचा

Share this

नई दिल्ली। चर्नीहीव न्यूक्लियर पावर प्लांट में रेडिएशन का खतरा बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि कूलिंग सिस्टम के लिए सिर्फ 2 दिन का ही ईंधन बचा हुआ है.

जानकारी मिली है कि चर्नीहीव न्यूक्लियर पावर प्लांट को बिजली ग्रिड से ही हटा दिया गया है और अभी सिर्फ इमरजेंसी जनरेटर के जरिए ही पावर बैकअप दिया जा रहा है. यूक्रेन की तरफ से मांग की जा रही है कि कुछ घंटों के लिए सीजफायर का ऐलान किया जाए. जिससे यहां पर रिपेयरिंग का काम तुरंत शुरू किया जा सके. अभी के लिए चिंता का विषय है कि प्लांट में बिजली नहीं है और जो डीजल वाले जनरेटर हैं वो सिर्फ 48 घंटे तक का ही बैकअप दे सकते हैं. ऐसे में अगर समय रहते रिपेयर नहीं किया गया तो स्थिति बिगड़ सकती है.

International Atomic Energy Agency को दी गई घटना की जानकारी

यूक्रेन की तरफ से इस घटना की जानकारी International Atomic Energy Agency को दे दी गई है. लेकिन IAEA अभी इसे सुरक्षा के लिए ज्यादा बड़ा खतरा नहीं मान रहा है. वैसे इससे पहले रूसी सेना की तरफ से यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट पर भी हमला कर दिया गया था. उस वजह से उस प्लांट के एडमिनिस्ट्रेटिव क्षेत्र में भीषण आग लग गई थी. अब उस आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन यूक्रेन ने अपना एक और न्यूक्लियर प्लांट रूस को गंवा दिया.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *