दुर्ग- राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आर एन वर्मा ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में हर वर्ग हर समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने वाला समावेशी और विकासोन्मुखी बजट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेश किया है।जहाँ एक ओर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में तमाम वनोपज और कृषि उत्पादों की सरकारी खरीदी कर लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा वही दूसरी ओर महिला स्व सहायता समूहों को उनके द्वारा निर्मित शिल्प व उत्पादों को राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बढ़ाई, जिससे छत्तीसगढ़ में राजस्व बढ़ा।बजट में पुरानी पेंशन योजना लागू कर कर्मचारियों व अधिकारियों को राहत दी है।राजीव गाँधी किसान मजदूर न्याय योजना अंतर्गत वार्षिक राशि 6000 से बढ़ाकर 7000 रुपये कर दिया गया है जो कि एक अनुकरणीय कदम है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट समावेशी और विकासोन्मुखी – आर एन वर्मा
