00 जेएसपीएल चेयरमैननवीन जिन्दल के जन्मदिन पर अनाथ बच्चों के लिए तमनार में जिन्दल चिल्ड्रन होम
00 सामाजिक विकास में उद्योगों की बड़ी भूमिका : भूपेश
रायपुर। कोविड और अन्य विपदाओं में अपने माता-पिता और परिजनों को खोने वाले बेसहारा बच्चों के लिए जेएसपीएल की सेवा शाखा जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा तमनार में बनाए गए दो जिन्दल चिल्ड्रन होम्स का लोकार्पण आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया। चेयरमैन श्री नवीन जिन्दल को जन्मदिन की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के विकास में उद्योगों की बड़ी भूमिका है और मुझे खुशी है कि प्रदेश के अग्रणी उद्योग समूह के रूप में जेएसपीएल अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी प्रतिबद्धता से निभा रहा है। कोरोना महामारी के कठिन दौर में समूह ने न सिर्फ छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश में लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाई।
ऑनलाइन हुए इस आयोजन में मुख्यमंत्री बघेल ने रायपुर से रिमोट का बटन दबाकर दोनों जिन्दल चिल्ड्रन होम्स लोकार्पित किये। इस अवसर पर श्री नवीन जिन्दल ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने त्वरित गति से इस योजना की मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के मार्गदर्शन में प्रयास किया जाएगा कि चिल्ड्रन होम्स में बच्चों को प्यार देने में कोई कमी न हो। श्रीमती शालू जिन्दल की सलाह पर इसकी स्थापना की गई है। उन्होंने बुजुर्गों के लिए वृद्धाश्रम निर्माण का भी संकेत दिया।
जिन्दल चिल्ड्रन होम का मुख्यमंत्री बघेल ने किया लोकार्पण
