देश दुनिया वॉच

BIG NEWS : हिरासत में लिए गए पूर्व मुख्यमंत्री समेत BJP के कई बड़े नेता, जानिये क्या है मामला

Share this

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Former Chief Minister of Maharashtra Devendra Fadnavis) और अन्य भाजपा नेताओं को बुधवार को यहां पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दरअसल, सारा मामला राज्य के मंत्री नवाब मलिक (Minister Nawab Malik) के इस्तीफे को लेकर किए जा रहे विरोध का है। फडणवीस विरोध मार्च निकालने की कोशिश मे थे, जिसके बाद उन्हें हिरासत मे लिया गया।

 

हालांकि, पुलिस के मुताबिक उन्हें बाद में छोड़ दिया गया। भाजपा नेता दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान से विरोध मार्च निकालने जा रहे थे, जिसमें मांग की गई कि मलिक, एक वरिष्ठ राकांपा नेता, जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किया गया था, इस्तीफा दे या उन्हें बर्खास्त कर दिया जाए। अधिकारी ने कहा कि फडणवीस, राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल, आशीष शेलार, मंगल प्रभात लोढ़ा और अन्य को मेट्रो सिनेमा के पास हिरासत में लिया गया और येलो गेट पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें बाद में रिहा कर दिया गया। विरोध के कारण क्षेत्र में यातायात भी बाधित हो गया। अधिकारी ने बताया कि विरोध को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था।

 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि विरोध के संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। मलिक, जो अल्पसंख्यक विकास मंत्री हैं, को 23 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़ी मनी-लॉन्ड्रिंग जांच में गिरफ्तार किया था। राकांपा नेता अब न्यायिक हिरासत में हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *