अफताब आलम / बलरामपुर/अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की बाइक रैली को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, हेलमेट बाइक रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर से निकलकर शहर में भ्रमण कर थाना कोतवाली बलरामपुर में रैली का समापन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील कुमार नायक द्वारा कहा गया की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर वर्तमान समय तक महिलाओं ने देश के लिए प्रत्येक क्षेत्र में अपना योगदान दिया है घर और बाहर सभी जगह महिलाएं अपनी भूमिका को बखूबी निभाया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील कुमार नायक, एवं महिला पुलिस अधिकारी कर्मचारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के स्टाफ उपस्थित रहे ।