प्रांतीय वॉच

प्रयास आवासीय विद्यालय की प्राक्चयन परीक्षा 17 अप्रैल को

Share this

अफताब आलम/ बलरामपुर / सहायक आयुक्त आदिवासी ने जानकारी दी है कि प्रयास बालक-बालिका आवासीय विद्यालय रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, अम्बिकापुर, कोरबा, जशपुर एवं कांकेर में शैक्षणिक सत्र 2022-23 की कक्षा 9वीं में विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 17 अप्रैल 2022 को प्रातः 10.30 बजे से 1.00 बजे तक आयोजित की जायेगी। उक्त प्राक्चयन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थियों को नक्सल प्रभावित जिले का निवासी अथवा नक्सल प्रभावित जिले के ऐसे भू-भाग जो अनुसूचित क्षेत्र में शामिल नहीं है वहां पर आदिवासी उपयोजना क्षेत्र में स्थित शासकीय-अशासकीय शालाएं, कक्षा 8वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो, पालकों की सहमति अनिवार्य, आरक्षित वर्ग जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग को स्थायी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य, चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जायेगा, नक्सल हिंसा से सीधे प्रभावित परिवार के बच्चों को सीधे प्रवेश दिया जायेगा, किन्तु इसके संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक का प्रमाण पत्र तथा परीक्षा तिथि को परीक्षार्थी को मूल पहचान पत्र जिसमें फोटो एवं पता स्पष्ट हो लाना अनिवार्य होगा।
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले इच्छुक छात्र/छात्रा अपना आवेदन पत्र 31 मार्च 2022 तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग बलरामपुर में जमा कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बलरामपुर व खण्ड शिक्षा अधिकारी/मण्डल संयोजक कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *