-महापौर ने दी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई:
तापस सन्याल / दुर्ग/ 8 मार्च नगर पालिक निगम।आज महिला दिवस के अवसर महापौर धीरज बाकलीवाल,सभापति राजेश यादव,स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर के मौजूदगी में सुश्री पायल जैन स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर के नेतृत्व में नगर पालिक निगम परिसर में लगभग सैकड़ो महिला कर्मचारियों का पुष्पगुच्छ , बूंदी एवं गमछा ओढा कर स्वागत कर उनका सम्मान किया गया।वैसे तो स्वच्छता मे पुरुषों का भी पूरा योगदान है पर चूंकि आज महिला दिवस है इस सोच को लेकर ब्रांड एम्बेसडर सुश्री जैन द्वारा विशेष रूप से महिलाओ का सम्मान किया गया है। इस अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर की समस्त महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।कार्यक्रम के अवसर पर सुमीत वोरा,गौरव बजाज,प्रवीण पींचा श्रीमती पिंकी पुरोहित,राकेश धारीवाल,श्रेयांश सिंघी,मोंटी सोनी विकास यादव उपस्तिथ थे।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी