महात्मा गांधी नरेगा के साथ-साथ अन्य योजनाओं की भी दी गई जानकारी
अफताब आलम/ बलरामपुर / महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अधिकारों, लाभ एवं मजदुरी भुगतान संबंधी जागरूकता तथा समुचित लाभ दिलाने तथा महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने के उददेश्य से कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव के निर्देशानुसार जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में 07 मार्च को रोजगार दिवस का आयोजन किया गया।
ज्ञातव्य है कि रोजगार दिवस प्रतिमाह 07 तारीख को श्रमिकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ग्राम पंचायत के कार्य क्षेत्रों में मनाया जाता है। जिसमें महात्मा गांधी नरेगा के साथ-साथ अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी जाती है। किंतु इस बार महिला केन्द्रित मुद्दों पर फोकस करते हुए रोजगार दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मनरेगा के कार्यों में महिला श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने, मनरेगा के कार्यों के सामुदायिक निगरानी हेतु महिलाओं को अधिक से अधिक मेट के कार्यों में नियोजित कराने तथा महिला हितग्राहियों को चिन्हांकित कर हिग्राहीमूलक कार्यों का अधिक से अधिक उपलब्ध कराये जाने की जानकारी मनरेगा के मैदानी अमले जैसे रोजगार सहायक, तकनिकी सहायक, बेयरफूट टेक्निशियन, पंचायत सचिवों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदान किया गया। इसी प्रकार मजदूरो को मनरेगा से मिलने वाले लाभ, श्रम विभाग से पंजीयन कराने के लाभ, शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा घुरूवा व बाड़ी विकास में सहभागिता, गोधन न्याय योजना से पशुपालकों को हो रहे लाभ, महिलाओं के कानूनी अधिकारों, महिलाओं एवं बच्चों के कुपोषण मुक्ति हेतु उपाय तथा ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में मनाया गया रोजगार दिवस
