देश दुनिया वॉच

बड़ी खबर : एक महीने में 6 करोड़ शराब पी गए राजधानी वासी, जाने हर दिन के हैरान करने वाले आकड़े

Share this

डिस्काउंट की वजह से राजधानी दिल्ली delhi  में सिर्फ फरवरी महीने में लोगों ने 6 करोड़ शराब की बोलतें खरीदी. यहां 245 लाख लीटर शराब बिक गई. फरवरी में हर दिन करीब 20 लाख शराब की बोतलें बिकीं।

दिल्ली में फरवरी महीने में शराब पर छूट दिए जाने की वजह से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. डिस्काउंट (liquor discount) की वजह से यहां लोगों ने शराब की रिकॉर्ड खरीदारी की. शराब बिक्री के ये आंकड़े हैरान करने वाले हैं. राजधानी में सिर्फ फरवरी महीने में लोगों ने 6 करोड़ शराब की बोलतें खरीदी. यहां 245.08 लाख लीटर शराब liquor बिक गई.

महंगी से महंगी शराब भी बिकी
इस साल फरवरी में दिल्ली में हर दिन करीब 20 लाख शराब की बोतलें बिकीं जबकि डिस्काउंट खत्म होने के बाद अब यानी मार्च के महीने में यह आंकड़ा करीब 10 लाख बोलत प्रतिदिन बिकने पर आ गया है. शराब सस्ती होने से लोगों ने इसबार महंगी से महंगी शराब की खरीदारी भी जमकर की. सस्ती (400-1500) रुपये की बोतलें तो काफी बिकी हीं इसके साथ ही लोगों ने 7-20 हजार रुपये तक की शराब भी खूब खरीदा. डिस्काउंट की वजह से दूसरे राज्यों के लोगों ने भी यहां आकर शराब खरीदा.

डिस्काउंट पर लगी रोक
बता दें कि दिल्ली में फरवरी के महीने में शराब पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा था. डिस्काउंट की वजह से दुकानों पर भारी भीड़ लगी रहती थी. शराब की दुकानों के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी रहती थी. हर वर्ग के लोग सस्ती शराब खरीद रहे थे. 28 तारीख को सरकार ने आदेश जारी कर इसपर रोक लगा दिया था और कहा था कि ‘अब दुकानदार शराब के दाम पर किसी भी तरह का डिस्काउंट नहीं देंगे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *