देश दुनिया वॉच

सरकारी इंजीनियर पिता-पुत्र के ठिकानों पर छापा, अकूत संपत्ति मिली

Share this

पटना: निगरानी ब्यूरो ने शनिवार को राज्य सरकार में कार्यरत अभियंता पिता-पुत्र के तीन ठिकानों की तलाशी ली। इस दौरान 10 लाख 18 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं। कुल 57 लाख 61 हजार के सवा किलो सोना एवं डेढ़ किलो चांदी के जेवरात भी मिले हैं। कुल छह करोड़ 60 लाख से अधिक की चल-अचल संपत्ति का पता चला है। पिता शंभूनाथ सिंह छपरा के जिला परिषद कार्यालय कार्यालय में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत हैं तो पुत्र अमित कुमार जल संसाधन विभाग के खगौल स्थित रिसर्च एवं ट्रेनिंग डिविजन कार्यालय में सहायक अभियंता के पद पर तैनात हैं।

जानकारों के मुताबिक संभवतः यह पहला मौका है जब निगरानी ब्यूरो की ओर से पिता और पुत्र दोनों पर एकसाथ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। निगरानी ब्यूरो द्वारा पटना स्थित फ्लैट, छपरा में सरकारी कार्यालय और आवास तथा छपरा के मोतीराजपुर स्थित पैतृक आवास पर छापेमारी में आय से अधिक संपत्ति के दस्तावेजों का पता चला है। मोतीराजपुर स्थित भव्य आलीशान तीन मंजिला बंगला की कीमत का आकलन बाद में किया जाएगा। यहां से 40 लाख रुपये नगद, 16 बैंकों के पासबुक, 200 ग्राम सोना एवं 650 ग्राम चांदी के जेवरात, चार करोड़ 16 लाख रुपये मूल्य वाली 20 जमीन के दस्तावेज, चार पहिया वाहन में एक फॉर्च्यूनर, एक स्कॉर्पियो, एक बुलेट तथा एक ग्लैमर मोटरसाइकिल मिली है।

तलाशी के दौरान टाइल्स रखने के दौरान एक बड़े गोदाम का भी पता चला है। शंभूनाथ सिंह के छपरा स्थित सरकारी आवास से भी 14 बैंकों के पासबुक, तीन एलआईसी पॉलिसी, फिक्स डिपॉजिट में दो निवेश के कागजात तथा 17 लाख 76 हजार कीमत वाली एक जमीन के कागजात मिले हैं। पटना स्थित आवास से छह लाख 18 हजार रुपये नगद जमा के साथ ही 123.6 ग्राम सोने के जेवरात जिनके मूल्य छह लाख 23 हजार 981 रुपये हैं, पाए गए हैं। यहां एक इनोवा और एक स्कॉर्पियो के कागजात भी मिले हैं। केनरा बैंक की बोरिंग रोड स्थित शाखा के लॉकर से कुल 44 लाख रुपये की अनुमानित मूल्य वाले 850 ग्राम सोना और 850 ग्राम चांदी के जेवरात पाए गए हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *