
(करगीरोड कोटा ब्यूरो) हरीश चौबे l महाशिवरात्रि पर्व पर कोटेश्वर महादेव मंदिर कोटसागर तलाब के किनारे प्रकृति सुंदरता से घिरा सात दिवसीय में मेला ,शुरू महाशिवरात्रि के सुबह चार बजे से ही स्नान कर हजारों की संख्या में कोटेश्वर महादेव का जाभिषेक कर विशेष पूजन अर्चना किया जाता हैं , वहीं कोटा में नगर में नाका चौक ,चंडी चौक ,में भण्डारा प्रसाद वितरण भी बडी संख्या में किया गया , कोटा पुरानी बस्ती गौरीशंकर हनुमान मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व में महादेव शिवलिंग का रूद्राभिषेक फूल माला ,गन्ना रस,दूध,दही,भस्म,से पं हरीश चौबे के द्वारा किया गया , बडी संख्या में रूद्राभिषेक में भक्तों शामिल हुये ।कोटा नगर में आस पास के ग्रामीण अंचलों से मेला का आनंद और अपने परिवार सहित कोटसागर मेला में आते यहाँ प्रति वर्ष मेला में हवाई झूला, मौत का कुंवा,मिना बजार,और बच्चों के मनोरंजन समान का भी दुकान हर साल आता हैं वहीं कोटा पुलिस प्रशासन द्वारा आम जनता सुरक्षा व्यवस्था विशेष ध्यान रखा जाता , वहीं कोटा नगर पंचायत और समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विशेष रूप से कर्मचारी भी उपस्थित होते हैं।
