प्रांतीय वॉच

नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात, सड़क निर्माण कार्य में लगी पांच गाड़ियों को किया आग के हवाले

Share this

कांकेर। छत्तीसगढ़ chhattisgarh  के कांकेर kanker  जिले में सड़क निर्माण road making  कार्य में लगी पांच गाड़ियों को नक्सलियों naxalites  ने आग के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि कांकेर थानाक्षेत्र के मलाजकुंड जलप्रपात की ओर जाने वाले मार्ग को प्रधानमंत्री pm  ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाय) के तहत बनाया जा रहा है। सभी गाड़ियों इसी निर्माण कार्य में लगी है। इनमें 1 JCB, 2 हाइवा और 2 मिक्चर मशीन mixture machine  शामिल हैं।

माओवादियों ने इन सभी वाहनों के डीजल टैंक desiel tank  को फोड़कर इनमें आग लगाई है। बताया जा रहा है कि कांकेर जिला मुख्यालय से महज 20 किमी की दूरी पर ही माओवादियों ने वारदात को अंजाम दिया है।

नक्सलियों ने सबसे पहले मरमामारी के पास निर्माण सामग्री लेकर जा रहे दो हाईवा वाहनों को रोककर आग के हवाले कर दिया। इसके बाद घटनास्थल से दो किलोमीटर आगे कलमुच्चे के पास खड़ी जेसीबी और दो मिक्सर मशीन में भी आग लगा दी।

कांकेर एसपी शलभ सिन्हा kanker SP salab sinha  ने बताया कि यह कार्य कांकेर के स्थानीय ठेकेदार अभय बाफना द्वारा करवाया जा रहा था। उन्हें कलमुच्चे से मारती तक लगभग 3 किमी सड़क निर्माण का ठेका मिला है। निर्माण कार्य में सभी वाहनों उनके स्वयं की है। एसपी ने कहा कि ठेकेदार द्वारा कोई सुरक्षा नहीं मांगी गई थी।

बता दें कि घटनास्थल कांकेर मुख्यालय से महज बीस किमी की दूरी पर है। घटनास्थल पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि माओवादियों ने घटना को अंजाम दिया और काम नहीं करने की चेतावनी देकर चले गए। नक्सलियों ने किसी मजदूर से कोई मारपीट नहीं की है। घटना के बाद से आसपास के इलाकों में दहशत है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *