रायपुर वॉच

महिला मड़ई की शुरुआत आज से, प्रदेश की महिलाएं पेश करेंगी आर्ट, बिजनेस और फूड प्रोडक्टिविटी में अपना हुनर

Share this

राज्य में महिला एवं विकास विभाग द्वारा 5 से 8 मार्च तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय महिला मड़ई का आयोजन होगा। मड़ई का उद्घाटन महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया करेंगी। यहां सभी लोगों के लिए एंट्री फ्री( entry free) है। शनिवार शाम 6 बजे से मड़ई की शुुरुआत होगी। यहां राज्य की महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर बिक्री की जाएगी।

आपाको बता दे कि मड़ई में कई तरह के कार्यक्रम भी होंगे। बीटीआई ग्राउंड में 7 मार्च को राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन होगा। 8 मार्च को बीटीआई ग्राउण्ड से सुबह महिलाओं की साइकिल रैली (cycle rally)निकाली जाएगी। यह रैली शंकर नगर से होते हुए केनाल रोड से गुजरते हुए भगतसिंह चौक पहुंचेगी और बीटीआई ग्राउण्ड (shankar nagar ) में समाप्त होगी।

ओ वोमेनिया” नाईट मार्च का आयोजन ( night march)

बिलासपुर के रिवर व्यू से 8 मार्च को एक रैली निकाली जाएगी। ये लड़कियों के प्रति समाज में मौजूदा पुरानी सोच और रूढ़ि वादिता के खिलाफ होगी। आयोजकों ने बताया कि आज देश भले आज़ाद हो गया है, लेकिन क्या आधी आबादी अब भी आज़ाद है? हर एक लड़की अपने स्वतंत्रता( freedom) की लड़ाई हर दिन लड़ रही है, और अपने हक अधिकार के लिए लड़कर ही उसके हाथ कुछ लग पा रहा है। इसलिए “ओ वोमेनिया” नाईट मार्च का आयोजन किया जा रहा है। ये रैली देवकीनंदन चौक पर समाप्त होगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *