खरोरा: समीपस्थ ग्राम कोहका में कन्नौजिया जायसवाल समाज का वार्षिक अधिवेशन आज 5 मार्च शनिवार एवं आगामी 6 मार्च 2022 दिन रविवार को आहूत किया गया है ।उक्त अधिवेशन में अंचल के कन्नौजिया जायसवाल समाज से जुड़े स्वजातिय बंधुओ का वृहद संख्या में शरीक होने का संभावना है । सामाजिक बंधुओं में से सपरिवार उपस्थिति की अपेक्षा की गई है ।इस वार्षिक अधिवेशन हेतु सामाजिक रूप से कुछ विशेष जानकारियां भी समाज प्रमुखो के द्वारा दिया जा रहा है जो कि इस प्रकार का है । सामाजिक बंधुओं से अपेक्षा किया गया है कि समय पर गौर करते हुए दोपहर 02.00 बजे तक अधिवेशन स्थल में पहूचेंगे, वहीं सामाजिक समस्या एवं उनके निदान हेतु ग्राम प्रधान एवं जिला अध्यक्षो के मार्फत सचिव के समक्ष आवेदन जमा करेंगे , वार्षिक अधिवेशन से संबंधित जानकारी को लेकर आगे बताया गया कि इस अधिवेशन में नया कार्य कारिणी का चुनाव भी किया जावेगा , अधिवेशन में कुछ शर्ते के विषय को लेकर जानकारी दिया गया जिनमें कहा गया है कि सभी स्वजातीय बंधु स्वयं अपना ग्राम प्रधान चुनकर लायेंगे। साथ ही सभी कार्यकारिणी सदस्यों , एवं ग्राम प्रधान की उपस्थिति अनिवार्य की गई है , शर्ते में कहा गया है कि शराब की नशे की हालत में अधिवेशन में शरीक होना वर्जित है ।अन्यथा 1500/रुपये भोज राशि से दण्डित किया जावेगा, अधिवेशन के प्रारंभिक दिन 05 मार्च शनिवार को शाम 04 बजे दीप प्रज्वलन एवं। पूजन किया जावेगा।
- ← चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम में ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
- गुरुवार 9 मार्च को आएगा छत्तीसगढ़ का बजट, सीएम बघेल सदन में करेंगे पेश, प्रदेश की टिकी निगाहें →