रायपुर। भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा है कि सीएम भूपेश बघेल खुद क्राइम ब्रांच को वसूली का अड्डा बताते थे। अब खुद क्यों वसूली केंद्र खोल रहे हैं? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सच स्वीकार करना चाहिए कि राज्य में कानून व्यवस्था की गाड़ी पटरी से उतर चुकी है। इसलिए क्राइम ब्रांच को बहाल करने मजबूर हैं क्योंकि इस विशेष व्यवस्था का और कोई – मायने जनता को समझ नहीं आ रहा है। सरकार को बताना चाहिए कि क्राइम ब्रांच का गठन किस उद्देश्य से हो रहा है?