प्रांतीय वॉच

बोरे से ढकी मिली युवक की जली हुई लाश, इलाके में फैली सनसनी

Share this

कोरबा। जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक शख्स की जली हुई लाश मिली है। उसका शव एक बोरे से ढका हुआ पड़ा था। इस मामले में पुलिस ने आशंका जताई है कि शख्स की हत्या कर उसके शव को जला दिया गया है। मौके पर FSL और डॉग स्क्वायड की टीम (FSL and dog squad team) को बुलाया गया था। पुलिस अब इस मामले में जांच में जुटी है। मामला करतला थाना क्षेत्र (kartala police station area) का है।

करतला इलाके में ग्रामीण (Rural) सुबह शौच के लिए गए थे। तभी लोगों की् नजर बोरे पर पड़ी थी। जिसके पास से कुछ जले होने की गंध आ रही थी। इस पर ग्रामीणों ने बोरा हटाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। नीचे किसी शख्स की जली हुई लाश पड़ी हुई थी। शव देखने के बाद ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी पुलिस की दी थी। खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी।


 

बुरी तरह जला है शव 

 

मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आस-पास की तलाश ली गई तो पुलिस को कुछ मिला नहीं है। वहीं शव भी बुरी तरह से जल चुका था। जिसकी वजह से शव की पहचान नहीं हो सकी है। इधर, पुलिस ने मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड (FSL and Dog Squad) को बुलाया था। जिसने मौके पर पहुंचकर शव की जांच की है।

 

शरीर में मिले हथियार से वार के निशान 

 

पुलिस अब इस मामले में करतला मुख्य मार्ग (kartala main road) में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। साथ ही आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रहा है। लेकिन अब तक पुलिस को ये जानकारी नहीं मिली है कि शव किसका है। पुलिस को शरीर के कुछ हिस्सों में किसी हथियार से वार के निशान मिले हैं। इस वजह से आशंका है कि पहले शख्स की हत्या की गई है और बाद में उसे जलाकर फेंक दिया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *