इमरान दल्ली राजहरा । विश्व हिंदू परिषद दल्ली राजहरा शहर शाखा गौ रक्षा सेवा दल द्वारा आज नगर दल्ली राजहरा में ट्रक एसोसिएशन संघ के पास गौ माता पैरों से चलने में असमर्थ थी जिसे यूनियन द्वारा गौ सेवा दल को फोन करके बताया गया जिसमें गौ रक्षा प्रमुख दुष्यंत ताम्रकार शुभम गुप्ता अन्य साथी के साथ पहुंचकर गाय माता को पकड़कर उनका इलाज किया गया पैर पूरी तरह से सड़ गया था जिसमें कीड़े लग गए थे इससे गाय माता चलने में असमर्थ थी जिसमे गाय को इंजेक्शन लगाकर पैरों को पूरी तरह साफ किया गया खाने से लेकर पीने और दवाई की पूरी सुविधा दी गई जिसमें विशेष रूप से
दुष्यंत ताम्रकार शुभम गुप्ता अमर लालवानी सुशील वर्मा साहिल जोशी प्रीतम कुमार
गजेंद्र दास निलेश श्रीवास्तव गौ माता की सहायता की व स्वास्थय लाभ दिया गया है।
विश्व हिंदू परिषद दल्ली राजहरा शहर शाखा गौ रक्षा सेवा दल द्वारा आज… पैरों से चलने में असमर्थ गौ माता का किया इलाज
