प्रांतीय वॉच

विधायक अरूण वोरा एवं महापौर  धीरज बाकलीवाल ने किया शिशु संरक्षण माह का शुंभारभ

Share this

 

तापस सन्याल/ दुर्ग / जिला चिकित्सालय दुर्ग में विधायक  अरूण वोरा एवं महापौर  धीरज बाकलीवाल द्वारा शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया गया। शिशु संरक्षण माह विटामिन-ए अनुपूरक कार्यक्रम जिले में 04 मार्च 2022 से 08 अप्रेल 2022 तक आयोजित किया जाएगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव ने बताया शिशु संरक्षण माह अभियान के तहत जिले में 09 माह से 05 वर्ष के बच्चे ब्लाक धमधा से 25312, ब्लाक पाटन से 31023 ब्लाक, निकुम से 21693, शहरी दुर्ग से 25609 ,शहरी भिलाई से 59554  जिले में कुल 09 माह से 05 वर्ष के 169946 बच्चों को विटामिन सिरप पिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है एवं जिले के ब्लाक धमधा से 06 माह से 05 वर्ष 26801, ब्लाक पाटन 32848 ब्लाक निकुम 22969, शहरी दुर्ग 27115 ,शहरी भिलाई 63058 जिले में कुल 06 माह से 05 वर्ष के 179946 बच्चों को आयरन सिरप पिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ. आर. के. देवांगन, डी.एच.ओ. डॉ. सतीश मेश्रााम, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. सुगम सावंत, आई.डी.एस.पी. नोडल डॉ. आर. के. खण्डेलवाल जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे, शिशुरोग विशेषज्ञ आर. के. मल्होत्रा, डॉ. हेमन्त साहू डी.पी.एम.  पदमाकर सिन्दे, डॉ. रश्मि भोसले,  संजीव दुबे सी.पी.एम दुर्ग,  अरुण पवार अस्पताल सलाहकार जनप्रतिनिधि श्री दिलीप ठाकुर, एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *