जशपुर।अपने अनोखे और देशी अंदाज के लिए जाने जाने वाला प्रदेश के पूर्व आजाक मंत्री गणेश रामभगत इन दिनों काफी आक्रामक तेवर लिए हुए हैं।सोमबार को आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल का विरोध करने मनोरा पहुँचे पूर्व मंत्री भगत ने काँग्रेस के जशपुर विधायक को बिल्कुल देशी अंदाज में काफी कुछ कह डाला।पूर्व मंत्री ने जब भाषण देना शुरू किया तो उनके निशाने पर सीधे विधायक विनय भगत रहे । मनोरा के लावा नदी पर पुलिया के भूमिपूजन उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने पैसे दिए हैं तब जाकर लावा नदी में पूल की स्वीकृति मिली है और विधायक यह कहते फिर रहे हैं कि पूल उन्होंने बनवाया है क्योंकि उन्होंने दिल्ली से पढ़ाई की है ।उन्होंने विधायक को कहा कि जिन रुपयों से पूल बन रहे हैं वो रुपये किसी के बाप के नहीँ है बल्कि केन्द्र की सरकार और भारतीय जनता पार्टी के पैसे है ।उन्होंने आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम का खुलकर विरोध करते हुए कहा कि प्राचीन शैक्षणिक धरोहरों का अस्तित्व नहीं मिटने देंगे इसलिए इंग्लिश मीडियम स्कूल का विरोध जारी रहेगा ।
काँग्रेस विधायक पर बिल्कुल देशी अंदाज में बिफरे पूर्व मंत्री , ऐसे ऐसे शब्दों का किया इस्तेमाल…पढ़िये पूरी रिपोर्ट
