नई दिल्लीः PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर बड़ी खबर है. किसानों को 11वीं किस्त का इंतजार है. उनके खाते में बीते 1 जनवरी को 10वीं किस्त के 2 हजार रुपये आए थे. अब 11वीं किस्त को लेकर कहा जा रहा है कि यह अप्रैल में जारी हो सकती है.
चार महीने के अंतराल में जारी होती है किस्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसानों के खाते में कम से कम चार महीने के अंतराल में किस्त जारी की जाती है. यही वजह है कि कहा जा रहा है किसानों के खाते में अप्रैल के पहले सप्ताह में 11वीं किस्त जारी हो सकती है.
किसानों को मिलते हैं सालाना 6 हजार रुपये
आपको बता दें कि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए साल 2019 में केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान योजना की शुरुआत की गई थी. इसके तहत किसानों के बैंक खाते में सालाना 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं. यह 6 हजार रुपये की सम्मान निधि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्त में भेजी जाती है.
पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी अनिवार्य
याद रहे कि पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त जारी करने से पहले केंद्र सरकार ने योजना में दो बड़े बदलाव किए हैं. अगर किसी भी किसान ने अपने पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी नहीं कराई, तो उसके खाते में 11वीं किस्त के 2 हजार रुपये जारी नहीं किए जाएंगे.
…खाते में नहीं आएगी 11वीं किस्त
ई-केवाईसी कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 निर्धारित की गई है. अगर किसान 31 मार्च तक ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो उनके खाते में पीएम किसान की 11वीं किस्त नहीं जारी की जाएगी.

