देश दुनिया वॉच

आज के दिन ज़रूर करें ये खास उपाय, बढ़ेगा व्यापार और सपना होगा साकार

Share this

हिंदू धर्म में हर एक दिन किसी भगवान (Wednesday Fast) के नाम को समर्पित है और बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है। बुध को ग्रहों का राजकुमार ( rajkumar)भी कहा जाता है और (Lord Ganesha) ज्योतिष के अनुसार कन्या और मिथुन राशि का स्वामी बुध होता है. (Budhwar ke din kare ye upay) मान्यता है कि बुध बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य और सुगंध का कारक भी है।

आज के दिन करें ये खास उपाय ( upay)

बुधवार के दिन हरे रंग की चीजों का प्रयोग करना शुभ होता है और यदि आपका बुध कमजोर है तो हमेशा अपने पास हरे रंग का रुमाल रखें।साथ ही बुधवार के दिन किसी जरूरतमंद( useful) को हरी मूंग की दाल दान करें।

बुधवार को भगवान गणेश का दिन माना जाता है कि और कहते हैं कि गणेश जी बुद्धि के दाता है। बुधवार ( wednesday) दिन गणेश जी को दूब या दूर्वा जरूर चढ़ानी चाहिए। यदि आप प्रत्येक बुधवार को 21 दूर्वा गणेश जी को चढ़ाएंगे तो आपके जीवन में कभी परेशानियां नहीं आएंगी और गणेश जी का आशीर्वाद बना रहेगा।

यदि कोई व्यक्ति बुध दोष से पीड़ित है तो उसे मां दुर्गा की आराधना करनी चाहिए। रोजाना ‘ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे’ मंत्र का 5, 7, 11, 21 या 108 बार जाप करने से बुध दोष (dosh)समाप्त होता है।

बुध दोष से निजात पाने के लिए सोने के आभूषण धारण करना लाभकारी( profitable) माना जाता है।

बुध दोष(dosh ) को दूर करने के लिए हाथ की सबसे छोटी उंगली यानि कनिष्ठा उंगली में पन्ना पहनना भी काफी लाभकारी माना जाता है।

जीवन में आ रही परेशानियों ( problems)से निजात पाने के लिए बुधवार के दिन गाय ( cow)को घास खिलानी चाहिए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *