प्रांतीय वॉच

कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने सामुहिक विवाह समारोह में शामिल होकर 56 जोड़े वर-वधुओं को नव दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने पर दिया आशीर्वाद

Share this

 

इमरान दल्ली राजहरा/ छत्तीसगढ़ में कई आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बेटे-बेटियों के धूम-धाम से विवाह के सपनों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना साकार कर रही है,योजना के तहत रविवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बालोद जिले के 56 जोड़े वर-वधुओं ने नवदाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया।
नगर के गायत्री मंदिर परिसर में आयोजित सामुहिक विवाह समारोह में छत्तीसगढ़ शासन में महिला एवं बाल विकास मंत्री व डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र की विधायक  अनिला भेड़िया जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। उन्होंने परिणय सूत्र में बंधे नवजोड़ो को बधाई दी और उनके मंगलमय जीवन की कामना किया और नवदम्पत्तियों को गृहस्थ जीवन के लिए उपयोगी उपहार भी भेंट किए। सामूहिक विवाह समाजिक रीति-रिवाज, वैदिक मंत्रोच्चारण, शहनाईयों की गूंज,बाजे-गाजे और पूरी भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।।
कैबिनेट मंत्री  अनिला भेड़िया जी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की संवेदनशील सोंच है कि बेटियों का विवाह बिना किसी पारिवारिक खर्च के आसानी से हो। इसी सोंच के चलते उन्होंने योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले राशि पन्द्रह हजार रूपए से बढ़ाकर पच्चीस हजार रूपए देने का निर्णय लिया। इससे मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन और अच्छे से हो रहा है।।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के अध्यक्ष श्री शीबू नायर,जिला कांग्रेस अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चन्द्रप्रभा सुधाकर,जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी,ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर,जिला उपाध्यक्ष संगीता नायर,मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह,जिला पंचायत सदस्य करिश्मा सलामे,विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरिश साहू,एल्डरमैन ममता पांडेय,प्रमोद तिवारी,पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रवि जायसवाल,पार्षद स्वप्निल तिवारी,चंदू सिन्हा, टी ज्योति, राजेश काम्बले, गायत्री परिवार से शिव कुमार कलिहारी, मंजू साहू,वीणा साहू, चित्ररेखा साहू,सत्या साहू ,कांग्रेस जन,महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री हरिकीर्तन राठौर सहित गणमान्य नागरिकगण,नव दंपत्तियों के परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *