नई दिल्ली: Aaj ka Panchang 2 march 2022: आज फाल्गुनी अमावस्या है. साथ ही आज के दिनभर में तीन योग बन रहे हैं. मनुष्य के जीवन में आने वाले बदलावों के पीछे ग्रह-नक्षत्रों का भी योगदान होता है. इस लिहाज से आपको जीवन में शुभ मुहूर्त और राहुकाल जैसी समयावधि का ध्यान रखना चाहिए. आचार्य विक्रमादित्य बता रहे हैं आज का शुभ मुहूर्त एवं राहुकाल:
आज का पंचांग
तिथि- फाल्गुन, कृष्ण पक्ष, अमावस्या
दिन- बुधवार
नक्षत्र- शतभिषा नक्षत्र 02.37 बजे तक
महत्वपूर्ण योग- शिव योग 08.20 बजे तक, सिद्ध योग 05.42 बजे तक, इसके उपरांत साध्य योग (तीन योग)
चन्द्रमा का कुंभ राशि पर संचरण
आज का शुभ मुहूर्त व राहुकाल
आज दोपहर 07.46 से लेकर 09.18 बजे तक शुभ मुहूर्त रहेगा. अगर आप कोई नया काम शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए सबसे उपयुक्त समय है.
आज सुबह 12.39 बजे से लेकर दोपहर 02.06 बजे तक राहुकाल रहेगा. किसी भी जातक को इस काल में कोई नया काम शुरू करने से बचना चाहिए.
बुधवार को होती है गणेश जी की पूजा
आज बुधवार है. आज श्रीगणेश की पूजा का विशेष दिन माना जाता है. भगवान गणेश को विध्न विनायक कहा जाता है. ये जीवन के समस्त विघ्नों को समाप्त करने वाले देवता माने जाते हैं. इसीलिए सनातन धर्म में किसी भी शुभ कार्य करने से पहले गणपति की पूजा की जाती हैं. इनके आशीर्वाद के बिना कोई भी कार्य संपन्न नहीं हो पाते. इसलिए जीवन में सुख समृद्धि पाने के लिए, कारोबार में वृद्धि के लिए, मांगलिक कार्यों में आने वाले विध्नों से बचने के लिए गणपति की पूजा अवश्य करनी चाहिए.
कारोबार में वृद्धि करते हैं गणेशजी
बुधवार का दिन इनकी पूजा के लिए खास दिन माना जाता है. इनकी पूजा का कोई विशेष विधि नहीं है. गणेश जी पर प्रत्येक दिन दुर्वा अर्पित करनी चाहिए. मोतीचूर के लड्डू उन्हें बहुत पसंद हैं. इसलिए उन्हें जरूर अर्पित करें. पूजा पाठ सनातन पद्धति है जिसे दिनचर्या में शामिल किया गया है. इस का देश का कारोबारी वर्ग अपने कार्यस्थल पर सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा करता है. क्योंकि कारोबार में वृद्धि देने वाले भगवान गणेश ही है.

