अमेरिका,केन्या,क्रोशिया, श्रीलंका,सहित कई देशों प्रतिभगियो ने लिया हिस्सा
नवागढ़ बेमेतरा
धराधाम इंटरनेशनल की ओर से सम्मानित होकर बढ़ाया नगर का मान
नवागढ़। नगर पंचायत नवागढ़ के युवा प्रगतिशील किसान किशोर कुमार राजपूत को उनके देशी बीजों के संरक्षण संवर्धन करने के लिए धराधाम इंटरनेशनल की ओर से गीता ग्लोरी अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। विश्व में बढ़ जीएम फसलों के बीच देशी बीजों के विलुप्त होने का खतरा पैदा हो गया है। विकट संकट के इस की घड़ी में बीज संवर्धन के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित करने वाले युवा प्रगतिशील किसान किशोर कुमार राजपूत दलहन तिलहन के साथ-साथ विभिन्न खाद्यान और सब्जियों के बीजों को बचाने के लिए लंबे समय से मुहिम चला रहे हैं। विद्यार्थी जीवन से ही देशी बीजों सहेजने के लिए समृद्धि देशी बीज संरक्षण समिति का गठन किया है। जिसके लिए उनको इससे पूर्व कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख डॉक्टर सौरभ कुमार पांडे ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समाज के लिए विशेष योगदान देने वाले 50 से अधिक लोगों को 27 फरवरी को जूम मीटिंग के माध्यम से आयोजित गीता ग्लोरी अवार्ड अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया है।
गीता ग्लोरी अवार्ड सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि यू. एस. ए. डॉ. रामकृष्ण शाह थे उन्होंने कहा कि गीता मात्र इण्डिया की ही नहीं है अपितु यह अन्तर्राष्ट्रीय ग्रंथ है। विज्ञान की विकास यात्रा को हम नकार नहीं सकते परन्तु धार्मिक ग्रन्थों में इससे आगे का भविष्य भी उल्लेखित है। सम्मान समारोह के मुख्य आयोजक धराधाम प्रमुख डा. सौरभ पाण्डेय की सराहना करते हुए डॉ० शाह ने कहा कि वर्तमान में संसार में बहुत कष्ट, परेशानी है परन्तु इस तरह के कार्यक्रम मानवता के हित में है और शान्ति प्रदान करते हैं। डा० शाह ने कहा कि वे शीघ्र ही शिकागो स्थित “इण्टरफेथ” संस्था के माध्यम हो यूनाइटेड नेशन में धरा धाम इंटरनैशनल का कार्यक्रम आयोजित करायेगे |
विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डा. विजय कुमार शाह ने कहा कि ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं स्वयं भी स्वतंत्रता सेनानी से हूँ और हम सब सहित सम्पूर्ण भारत जीता, गाँधी, विनोबा भावे का अनुसरण करता है और ऐसी स्थिति में युद्ध नहीं बल्कि शान्ति ही स्थापित होगी ।
प्रो. डा० इवॉन गेसिना (क्रोशिया) ने कहा कि मैं उनकी और इस शानदार समारोह की प्रशंसा करता हूं।
डा. ग्लैडी मकंबुरी केन्या ने कहा कि धराधाम परिवार के समस्त पदाधिकारी और इस सम्मान समारोह में देश विदेश से उपस्थित समस्त विद्वतजन के बीच में स्वयं को पाकर प्रफुल्लित हू।
धराधाम इंटरनेशनल के सी.ई.ओ डॉ. प्रेम प्रकाश, धरा गवर्नर डॉ. शम्भू पवार एवम डॉ. निक्की शर्मा ने सभी सम्मान प्राप्तकर्ताओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
डॉ. रामकृपाल राय ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि समाज के प्रति सार्थक सोच रखने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाना सुखद है।
कार्यक्रम का संचालन वर्ल्ड हेल्थ यूनिवर्सिटी शिकागो के कुलपति डॉ. वारा प्रसाद ने किया।
किशोर कुमार राजपूत ने आयोजन समिति धरा धाम इंटरनेशनल परिवार और इनके प्रमुख डॉ सौरभ पांडे जी का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर डॉक्टर प्रेम प्रकाश, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के प्रतिनिधि डॉ रामकृष्ण साह, धरा गवर्नर डॉक्टर वारा प्रसाद, विश्व स्वास्थ्य विश्वविद्यालय अमेरिका के राय ,डाॅ.इशान अहमद, केन्या के डॉक्टर ग्लैडियम काबुरी ,डॉ राकेश चौकर, डॉक्टर करिश्मा मनी डॉक्टर अनीता पांडे, डीएन पांडे सहित तमाम प्रतिभागी उपस्थित रहे।

