रायपुर। 51 ब्राम्हणों व भक्तों द्वारा आज दिनांक 28-02-22 फ़ा.कृ.पक्ष द्वादशी तिथि दिन सोमवार महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या के उपलक्ष्य में पुरानी बस्ती स्थित प्राचीन बावली वाले हनुमान मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा पाठ कर राम धुन के साथ आत्मनिर्भर,बलशाली,ज्ञानशील,गौरवशाली,धर्मरक्षक,अधर्मविनाशी,विप्र परिवार व सर्व जनकल्याण की कामना की गई।इस कार्यक्रम में परशुराम सेना प्रमुख अजय नाथ ने सभी ब्राम्हण बंधुओ का अभिवादन किया एवं मंदिर के पुजारी पं. मोहन पाठक ने सभी भुदेवों का रुद्राक्ष के माला से सम्मान किया ।
इस कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।