प्रांतीय वॉच

ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वतखोर बाबू रंगेहाथों पकड़ाया

Share this

छत्तीसगढ़ chhattisgarh  के बेमेतरा bemetra  जिले से एक खबर सामने आई है। जिले के ACB की टीम ने SDM कार्यालय के एक बाबू को रिश्वत bribe  लेते पकड़ा है।

बताया जा रहा है कि आरोपी बाबू किसान से जमीन डायवर्सन के लिए 1 लाख रूपये की मांग कर रहा था, जिसकी शिकायत  किसान ने ACB में कर दी थी। पूरा घटनाक्रम बेमेतरा जिला bemetra district के साजा तहसील कार्यायल Tehsil Office का है। बताया जा रहा है कि यहां हनी सिंह कश्यप honey singh kashyap  एसडीएम के बाबू के पद पर कार्यरत है। बताया जा रहा है कि बाबू एक किसान के जमीन के डायवर्सन के लिए 1 लाख रूपये की मांग कर रहा था। किसान ने अधिकारी के नाम पर मांगे जा रहे इस रिश्वत bribe  की शिकायत ACB में कर दी थी।

जिसके बाद सारे मामले की जांच करने के बाद 50 हजार रूपये में सौंदा तय किया गया।आज एसीबी ACB team  की टीम ने किसान को पैसा देकर एसडीएम कार्यायल Tehsil Office के बाबू के पास भेजा गया। जहां जमीन डायवर्सन के नाम पर 50 हजार की रिश्वत लेते हनी सिंह कश्यप को ACB की टीम ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। ACB की इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मचा गया है। वही अधिकारी इस पूरे प्रकरण में कुछ भी बोलने सेे बच रहे है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *