(वीरेन्द्र साहू)तिल्दा नेवरा- सिमगा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुडगाहन 3 दिवस पंचायत प्रतिनिधियों का जलवायु प्रशिक्षण एवं मानव स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें भटभेरा बुडगाहन बासीन अमेरी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें सरपंच संघ अध्यक्ष भुवनेश्वर वर्मा एस पी एस मन मानेश्वरी साहू मितानिन शिक्षिका इंद्राणी चौहान भटभेरा सरपंच बेदिन बाई साहु दशोदा जांगड़े सरपंच बासिन पंचायत पद अधिकारी उपस्थित है जिसने जिसमें मानेश्वरी साहू ने बताया कि पर्यावरण के बारे में हमारे आसपास की हवा पानी नदी नाले जंगल पेड़ पौधे जानवर आदि मकान भवन सड़क वाहन यह सब हमारे पर्यावरण का हिसा है और जंगल की कटाई बढ़ती हुई आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए काटे जा रहे हैं एवं रसायन आधारित कृषि उत्पादन खेती के तरीके में आए कई तकनीकें बदलाव भी पर्यावरण की नुस्कान पहुंचाता है
साथ ही इंद्रानी चौहान ने बताया जलवायु दुषित के कारण गांव में लोग तालाबों नहर में नहाने में कपड़ा धोने पशु को ना लाने या बर्तन साफ करने आदि से भी जल दूषित होता है
बुडगहन में पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण जारी
