पूरे प्रदेश में मोदी-योगी की लहर बरकरार
महेंद्र सिंह ठाकुर/ नवापारा राजिम / रायपुर …भाजपा नेता अशोक बजाज ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार से लौटने के बाद छत्तीसगढ़ वाच ब्यूरो प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर से एक सौजन्य भेंट के दौरान कहा कि पूरे प्रदेश में मोदी-योगी की लहर है तथा वहां के मतदाताओं ने सुशासन ओर विकास के लिए भाजपा को जिताने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में अब कांग्रेस का कोई वजूद नही है तथा इस चुनाव में कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी नही छू पाएगी। श्री बजाज ने 14 फरवरी से 21 फरवरी तक धर्मनगरी नैमिषारण्य में कैम्प लगाकर मिश्रिख विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया तथा अनेक गांवों में नुक्कड़ सभाएं लेकर भाजपा प्रत्याशी रामकृष्ण भार्गव को जिताने की अपील की। उन्होंने दावा किया कि सीतापुर जिले के मिश्रिख सुरक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी रामकृष्ण भार्गव प्रचण्ड बहुमत से जीतेंगे।