रायपुर वॉच

सिंधी कालेज का नाम अब होगा संत गोबिंद राम कालेज

Share this

रायपुर। देवेंद्र नगर में स्थित सिंधी कालेज का नाम बदलने को लेकर पिछले कई दिनों विवाद चल रहा था जो अब जाकर खत्म हो गया है। अब कालेज को संत गोबिंद राम कालेज के नाम से जाना जाएगा। इसकी विधिवत घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।
शंकर नगर सिंधु पैलेस में भारतीय सिंधु सभा द्वारा देवेंद्र नगर शासकीय कन्या महाविद्यालय के नामकरण से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी। बैठक में भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक नेनवानी के नेतृत्व में महाविद्यालय का नाम पूज्य शदाणी दरबार के अष्टम सतगुरू संत गोबिंदराम साहिब की स्मृति में रखा जाना प्रस्तावित किया गया। बैठक में उपस्थित सिंधी समाज के विभिन्न पंचायतों के अध्यक्ष, उनके कार्यकारिणी सदस्य, विभिन्न सामाजिक कार्यों में संलग्न सिंधी समाज की संस्थाओं के पदाधिकारी व उनके कार्यकारी सदस्यों ने सहमति प्रदान की।
कार्यक्रम में रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा ने बैठक में उपस्थित समाज के सदस्यों की भावना के अनुरूप महाविद्यालय का नाम संत गोबिंदराम साहिब की स्मृति में उनके नामकरण की घोषणा की। साथ ही शासन से यह प्रक्रिया जल्द पूरी कराने का आश्वासन भी दिया। बैठक में पूज्य शदाणी दरबार के नवम पीठाधीश्वर डा. संत युधिष्ठिरलाल महाराज के आशीर्वचन के साथ छत्तीसगढ़ चेंबर के अध्यक्ष अमर पारवानी व भारतीय सिंधु सभा के चेतन तरवानी ने जुनेजा का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि सिंधी कालेज का नाम पूर्व महापौर स्व बलबीर सिंह जुनेजा के नाम पर रखे जाने की बात चल रही थी। जिसका सिंधी समाज ने विरोध किया था।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *