बलरामपुर के ह्रदय सम्राट युवा नेता, शोएब अख्तर के नेतृत्व में, दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह से प्रभावित होकर,विधायक वृहस्पत सिंह के समक्ष थामा कांग्रेश का हाथ,
अफताब आलम / बलरामपुर/ बलरामपुर जिला मुख्यालय के युवा नेता शोएब अख्तर ने आज अपने दर्जनों समर्थकों के साथ विधायक बृहस्पति के समक्ष कांग्रेस पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए
विधायक वृहस्पत सिंह ने युवाओं को माला पहनाकर सम्मान पूर्वक पार्टी में शामिल कराया, साथ ही पार्टी में निष्ठा पूर्वक कार्य करने का सभी युवाओं ने संकल्प भी लिया,
युवा नेता शोएब अख्तर भाजपा के एबी,वीपी सहर के पदाधिकारी भी रह चुके थे, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अंदर धर्म, जता, पात के भेद भाव को देख कर सर्व धर्म समाज वाली भरतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया, पार्टी में शामिल होने के बाद युवा नेता शोएब अख्तर ने कहा कि हमारे क्षेत्र के कांग्रेस के विधायक वृहस्पत सिंह आम जनता के शुभचिंतक हैं सभी धर्म समाज को लेकर चलने वाले हैं, किसी भी तरह का हमारे विधायक में भेद भाव नही है हम इनके स्वभाव से प्रभावित होकर आज कांग्रेस पार्टी में अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए हैं और पार्टी में समर्पित भाव से पार्टी हित मे काम करूंगा |