रायपुर वॉच

हिजाब के खिलाफ बजरंग दल कबीरधाम का प्रदर्शन , नगर के पी जी कॉलेज के सामने स्वामी विवेकानंद वचनलाय में बजंरग दल ने हिज़ाब के खिलाफ खड़ा हुआ |

Share this

(कवर्धा ब्यूरो ) | नगर के पी जी कॉलेज के सामने स्वामी विवेकानंद वचनलाय में बजंरग दल ने हिज़ाब के खिलाफ खड़ा हुआ दरसल कुछ दिनों से कर्नाटक के स्कूल कॉलेज में हिजाब पहनने को ले कर जो विवाद चल रहा है इसको लेकर इस्लामिक सम्प्रदाय के छात्रो के द्वारा बुर्का पहन कर आने पर शैक्षणिक संस्थान के मना करने पर विरोध प्रदर्शन किया और शैक्षणिक संस्थान के नियम के विरूद्ध देश भर में प्रदर्शन किया जा रहा है । आज कर्नाटक में सभी स्कूल कॉलेज बंद है ओर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है इस लिये बजरंग दल – *हिजाब के खिलाफ खड़ा है* बजरंगदल इस विषय पर मांग करता है कि भारत के सभी शाशकीय , अर्ध शाशकीय संस्थाओ में , स्कूल कॉलेजों में हिज़ाब और मुसलमानी टोपी पर प्रतिबंध लगे | नही मिली अनुमति बजरंग दल ने इस विषय को लेकर आज जन चेतना रैली निकालने प्रशासन से अनुमति मांगी थी पर इसके लिए प्रशाशन ने अनुमति नही दी और शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील करते हुए सभा की अनुमति दी सभी तहसीलो में एक स्थान पर हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया तथा उचित कार्यवाही की मांग की माननीय राष्ट्रपति भारत सरकार, माननीय राज्यपाल छत्तीसगढ़ ,माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार से किया गया | धर्म बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या प्रकरण पर मृतक को दी श्रद्धांजलि* कर्नाटक में हिजाब विवाद में एक शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा को चाकू गोद कर हत्या कर दिया गया इसके लिए बजरंग दल ने उस बजरंगी को भावपूर्ण श्रधंजलि दी |

* उग्रान्दोलन की चेतावनी :- बजरंग दल ने प्रशाशन पर आरोप लगाया कि प्रशाशन उसके कार्यकर्ताओ को बिना वजह परेशान कर रहा है , उनके खिलाफ पुलिस जांच , प्रशाशनिक कार्यवाही द्वैषपूर्ण तरीके से कार्यवाही कर रहा है और सभी निर्दोष पीड़ित हिंदुओ के खिलाफ केस वापसी की मांग भी की और इस विषय पर ध्यान नही दिए जाने पर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दिया है |

* ज़िले की सभी तहसीलों में प्रदर्शन :- कबीरधाम जिले के तहसील पंडरिया से सुमित तिवारी , बोड़ला से दुर्गेश वर्मा , कवर्धा से हर्षित चौबे , दुर्गेश देवांगन , लोहरा से सुधीर सेंगर , और रेंगाखार से श्यामलाल ने *हिज़ाब के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *