बिलासपुर/रायपुर। आईएएस बाबूलाल अग्रवाल के भाई अशोक अग्रवाल और पवन अग्रवाल की जमानत याचिका हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने खारिज कर दी है। बाबूलाल पर ग्रामीणों की जानकारी के बगैर बिना केवायसी बैंक में खाते बुलवाकर लाखों-करोड़ों डालने और इस भ्रष्टाचार में उनके दोनों भाई के साथ बैंक नेजर की मिलीभगत को लेकर इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने अपराध दर्ज किया है।