प्रांतीय वॉच

महासमुंद में 8 मार्च को महापंचायत के आयोजन को अंतिम रूप देने 23 फरवरी को कृषि मंडी में बैठक

Share this

 

रायपुर । खैरझिटी, कौंवाझर,मालीडीह की कृषि भूमि में प्रस्तावित करणी कृपा उद्योग के लगने से तुमगांव क्षेत्र के दर्जनों गांव की कृषि ,जल, जंगल, जलवायु,जन जीवन को बर्बादी से बचाने एवं कोडार बांध का पानी प्रस्तावित उद्योग को देने से 60 गांव की कृषि एवं खुशहाली तबाह हो जायेगा।इसी को बचाने के लिए कल दिनांक 23 फरवरी को छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले दोपहर 01 बजे नया कृषि मंडी प्रांगण महासमुंद में किसानों की आवश्यक बैठक रखी गई है।बैठक की अध्यक्षता राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे करेंगे। बैठक में राज्य आंदोलनकारी प्रदेश किसान नेता दाऊ जी.पी. चंद्राकर, ठा, रामगुलाम सिंह, जागेश्वर प्रसाद,इंजी.अशोक ताम्रकार,छन्नू साहू,श्रीधर चंद्राकर,अलखराम साहू, परसराम ध्रुव,बृजबिहारी साहू, अवधराम साहू,नंदकिशोर यादव, नंदलाल सिन्हा,लीलाधर पटेल, वेदराम यादव,राकेश चंद्राकर सहित लगभग 70 गांव के सैकड़ों किसान प्रतिनिधि भाग लेंगे। बैठक में प्रस्तावित करणी कृपा उद्योग की योजना को निरस्त कराने, कोडार बांध का पानी उद्योग को नहीं देने, समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा,सभी बंद मंडियों को खुलवाने, खाद की कालाबाजारी रोकवाने सहित 11 सूत्रीय मांग को लेकर चर्चा की जाएगी। 08 मार्च को छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बेनर तले किसान महापंचायत को अंतिम रूप देने के लिए रणनीति तैयार किया जाएगा।बैठक को उपरोक्त प्रदेश किसान नेता सम्बोधित करेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *