संजय महिलांग/ नवागढ़। ग्राम मुरता में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय पहुंची। उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा की आरती उतारी। रॉय ने कहा कि कथा सुनने से मन को शांति मिलती है। प्रत्येक गांव में कथा का आयोजन होना चाहिए। साथ में इसका अनुश्रवण अपने जीवन में करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में धर्म के प्रति लोगों की रूची बढ़ी है। इसका नतीजा है कि कई जगह यज्ञ हवन एवं कथा का आयोजन किया जा रहा है। यहां प्रतिदिन कथा सुनने वाले श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष सरिता कुम्भकार, उमा मिश्रा, तारकेश्वरी सोनकर, चंद्रिका साहू, सहोदरा साहू, देहूती साहू, खेमिन बाई, केवरा साहू, मकसूदन नंदकुमारी साहू, निर्मला मिश्रा, मीना बाई सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।