देश दुनिया वॉच

उत्तराखंड में बारातियों की गाड़ी खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत, ड्राइवर समेत 2 की हालत गंभीर

Share this

चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत में सोमवार रात एक गाड़ी सूखीढांग- डांडामीनार रोड पर खाई में गिर गई। इससे उसमें सवार 16 में से 14 लोगों की जान चली गई। ड्राइवर और एक अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बुड़ुम से लगभग 3 किलोमीटर दूर हुआ।

Agra Accident

पुलिस के मुताबिक खाई में गिरने वाली गाड़ी मैक्स थी। उसका नंबर यूके 04 टीए 4712 था। इसमें सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई एक शादी में हिस्सा लेकर घर लौट रहे थे। रात करीब साढ़े 3 बजे मैक्स के ड्राइवर ने गाड़ी पर कंट्रोल खो दिया और वो खाई में जा गिरी। ज्यादातर मृतक ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के रिश्तेदार हैं। वे लक्ष्मण के बेटे की शादी में गए थे।

Pratapgarh Accident

हादसे की जानकारी मिलने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। उस वक्त तक 14 लोगों की जान जा चुकी थी। मरने वाले ककनई के अलावा कठौती गांव के हैं। वाहन में सीट से ज्यादा सवारियां भी थीं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *