भिलाई| खुर्सीपार क्षेत्र में रविवार रात एक पुलिस आरक्षक ने शराब के नशे में धुत होकर जमकर दबंगई की। उसने एक युवक के साथ मारपीट करते हुए जमकर गाली गलौज की। इसके बाद मामला खुर्सीपार थाने पहुंचा। पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया।
खुर्सीपार पुलिस के मुताबिक आरक्षक कुंदन सिंह (29 साल) न्यू इंदिरा चौक खुर्सीपार में रहता है। वह छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक है और इस समय पुलिस लाइन दुर्ग में पदस्थ है। बताया जा रहा है कि अंडा चौक में चाट गुपचुप का ठेला लगाने वाले के साथ कुंदन की अच्छी दोस्ती है। रविवार देर शाम वहीं पर रहने वाले प्रवीण नाम के युवक ने गंदगी फैलाने के नाम से ठेला को दूसरी जगह लगाने की बात बोल रहा था। प्रवीण ने अधिक दबाव बनाया तो कुंदन ने उसे मना किया। जब नहीं माना तो कुंदन को गुस्सा आ गया। वह शराब के नशे में बोला तुम मुझे जानते नहीं हो। वह पुलिसवाला होने की बात कहते हुए प्रवीण से गाली गलौज करने लगा। जब उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद प्रवीण ने खुर्सीपार थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरक्षक कुंदन की शिकायत पर भी काउंटर केस दर्ज किया है।
नशे में धुत आरक्षक ने खुर्सीपार जमकर दिखाई दबंगई
