प्रांतीय वॉच

शादीशुदा महिला को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार

Share this

राजिम (रमेश सोनसायटी)शादीशुदा महिला को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . आरोपी ओमप्रकाश उर्फ बुटानी साहू पिता स्वर्गीय विश्राम साहू (उम्र 27 वर्ष) गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 11 किसानपारा का रहने वाला है . आरोपी ने 13 नवंबर 2021 को वार्ड की ही श्रीमती चेमिन पति पदुम सोनकर (उम्र 19 वर्ष) को अपने प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले गया था . चेमिन को कुछ दिन बाहर रखकर उसके बाद उसे अपने घर ले आया और पत्नी के रूप में रखने लगा . इस दौरान आरोपी ने चेमिन के साथ लगातार शारीरिक संबंध भी बनाया . इधर चेमिन के आरोपी के घर मौजूद रहने की जानकारी मिलने पर चेमिन के पति पदुम और उसका भाई धनेंद्र दोनों आरोपी के घर गए और चेमिन को समझा-बुझाकर वापस पदुम के घर ले आए, जिसके बाद से चेमिन अपने पति पदुम के साथ राजीखुशी रहने लगी, लेकिन आरोपी ओमप्रकाश लगातार चेमिन को अपने साथ शादी करने का दबाव देता रहता था, जिससे तंग आकर चेमिन ने आखिरकार 19 दिसंबर 21 की दोपहर निंदानाशक जहर का सेवन कर लिया, जिसे तत्काल गोबरा नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, जहां से उसकी हालत को देखते हुए मेकाहारा रायपुर रिफर कर दिया गया था . लेकिन आखिरकार 9 जनवरी 2022 को चेमिन की मृत्यु हो गई . इसके बाद मामले में गोबरा नवापारा पुलिस द्वारा विवेचना प्रारंभ की गई . इस दौरान तमाम साक्ष्यों के उपरांत यह बात प्रमाणित हुई कि आरोपी ओमप्रकाश द्वारा शादी के लिए लगातार दबाव देने से तंग आकर चेमिन ने आत्मघाती कदम उठाया था . इसके बाद 19 फरवरी की रात को आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 306 का अपराध दर्ज कर लिया गया था, जिसे आज 20 फरवरी की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया . आरोपी की जुडिशल रिमांड लेने उसे न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया जा रहा है .

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *