प्रांतीय वॉच

संयुक्त संकुल केन्द्र बेलपान, लिम्हा, देवतरा के प्रधान पाठकों का बैठक सम्पन्न

Share this

संतोष ठाकुर / तखतपुर। पी. एस बेदी जी प्राचार्य शा. उ. मा. वि. बेलपान एवं सुरेश सोनी, आर.के.भेदी, मृत्युंजय त्रिपाठी संकुल प्रभारी संकुल केन्द्र बेलपान, देवतरा, लिम्हा के मार्गदर्शन में संयुक्त संकुल समूह के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला के प्रधान पाठकों के बैठक का आयोजन शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बेलपान में हुआ।पी. एस बेदी ने प्रधान पाठकों को संबोधित कर शाला परिसर को प्रिंटरिच वातावरण तैयार कर बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता, को बढ़ाने एवं जनसमुदाय से सहयोग की बात कही।बैठक में इन विषयों पर चर्चा हुआ । एफ एल एन 100 दिवसीय पठन एवं गणितीय कौशल विकास अभियान, स्वच्छ विद्यालय पुरुस्कार,पी एफ एम एस पोर्टल के माध्यम से आहरण, संवितरण शून्य बैलेन्स खाता से किया जाना है। संबंधित पोर्टल की जानकारी,अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस कार्यक्रम, माह फरवरी 2022 के चर्चा पत्र में दिए एजेंडा, 26 बिंदुओं में आकादमिक निरीक्षण।उक्त बिन्दुओ पर संकुल शैक्षिक समन्वयक नितेश सिंगरौल ने विस्तार पूर्वक जानकारी देकर चर्चा परिचर्चा किये।बैठक सह परिचर्चा में पी. एस बेदी प्राचार्य, सुरेश सोनी संकुल प्रभारी, नितेश सिंगरौल, रामभुवन यादव, लवकान्त द्विवेदी संकुल शैक्षिक समन्वयक,  गायत्री ठाकुर,  अशोक कुमारी ध्रुव, रामावतार तिवारी, विनोद पाण्डेय, नवीन कुमार कश्यप, समेलाल साहू, रामकुमार साहू, सुनील डड़सेना, रामकिशोर सिंह क्षत्री, त्रियुगीनारायण कौशिक, रामकुमार साहू, लीलाराम नागेशी, संतोष कुमार मरावी, जयनारायण कौशिक, दुर्गेश कुमार वैष्णव, संजीत खाण्डे, अरुण कुमार वैष्णव, हरदास चतुर्वेदी, विरेन्द्र कुमार तंवर, सुशील प्रसाद शर्मा, दिनेश कुमार कश्यप, रमेश खरे, जितेन्द्र शर्मा, भीखम सिंह नेताम सहित प्रधान पाठक उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *