प्रांतीय वॉच

गरियाबंद – कुछ दिनों पूर्व चालू हुआ जल जीवन मिशन योजना पूरी तरह ठप्प…अधिकारी मौन

Share this

गरियाबंद देवभोग:-शासन-प्रशासन के द्वारा जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत प्रत्येक गांव में घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य समय पर पूरा होता नहीं दिख रहा है। जिनके माध्यम से घरों तक शुद्ध पानी पहुंचाया जाना है,विभाग के सुस्त रवैया एवं लापरवाही के कारण आज भी जिन गांवों में पाइप लाइन विस्तार किया गया है,वहाँ सही तरीकों से घरो तक शुध्द जल नही पहुँच पा रहा है।

ज्ञात हो कि देवभोग ब्लॉक के ग्राम पंचायत कदलीमुंडा के आश्रित ग्राम नवगुरियापारा में विगत माह भर पूर्व पानी टंकी तैयार होकर शुद्ध पेयजल प्रत्येक घरों तक पहुंचाने के लिए पाइप लाइन का विस्तार किया गया फिर कुछ घरो को पाइप लाइन के सहारे चार-पांच दिन तक पानी मिला लेकिन दुर्भाग्य है कि पाइप लीकेज सहित अन्य समस्याओं पर जिम्मेदारों के द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण सप्ताह भर से जल जीवन मिशन योजना पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है।

यहां आलम यह हैं कि गांव की गलियां कीचड़ से लबालब हैं। गड़बड़ियों को सुधार करते हुए फिर से जल जीवन मिशन योजना को शुरुआत करने की जिम्मा पीएचई विभाग को सौंपी गई किंतु जिम्मेदार जन समस्या को लगातार नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप की विभाग फ़ोन के माध्यम से बार-बार अवगत कराया गया हैं, किंतु अब तक किसी प्रकार की सुधार करने की पहल नहीं कि गई हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *